हरियाणा
हिंदी की राष्ट्रभक्त कवयित्री सुभद्रा कुमारी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अपनी रचनाओं से देशप्रेम की भावना को जागृत करने वाली हिंदी की राष्ट्रभक्त कवयित्री एवं लेखिका सुभद्रा कुमारी चौहान को 16 अगस्त जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए हसला के पूर्व प्रधान व राजकीय कन्या स्कूल डूमरखां के प्राचार्य किताब सिंह मोर ने एक बयान में कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सुभद्रा कुमारी चौहान अपने अलौकिक कविता संग्रह के लिए प्रसिद्ध थी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदानों पर लिखी गई उनकी रचना, बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी, आज भी हर भारतीय के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करती है। वे ऐसी महान आत्मा को नमन व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।