हरियाणा

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने जीन्द आस्था रैली का कार्यकत्र्ताओं को दिया न्यौता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह हलका नरवाना कार्यकत्र्ताओं से पहली बार रूबरू हुए। उन्होंने छोटूराम पार्क में पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक ली। कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी 16 अगस्त को जींद के एकलव्य स्टेडियम में आस्था रैली होने जा रही है। जिसकी अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह करेंगे तथा केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह मुख्य वक्ता के तौर पर कार्यकत्र्ताओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने का जो सरहानीय कार्य किया है। उसकी प्रंशसा पूरे देश की जनता कर रही है। कश्मीर से धारा 370 के हटाने में देश के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह की अहम भूमिका रही है। जिसके लिए पूरे देश की जनता ने उनको पलकों पर बैठया। उन्होंने कहा कि जीन्द जिले के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हे 16 अगस्त की इस रैली के माध्यम से गृहमंत्री का आभार व्यक्त करने का मौका पूरे देश में सबसे पहले मिला है। तत्पश्चात सांसद बृजेंद्र सिंह मंडी एसोसिएशन के कार्यालय में पहुंचे और वहां मंडी एसोसिएशन के प्रधान जयदेव बंसल, उप प्रधान विजेंद्र डूमरखां, जियालाल गोयल, हरेंद्र श्योकंद आदि सदस्यों ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने आढ़तियों को कहा कि व्यापारी वर्ग के लिए भाजपा पार्टी बहुत फायदेमंद हैं। वह व्यापारी की तरक्की देखना चाहती है, इसलिए सभी व्यापारी आस्था रैली में जरूर पहुंचे। इस अवसर पर संतोष दनौदा, मनदीप चहल, सीताराम बागड़ी, रामफल फरैण, बलविन्द्र धीमान, प्रवेश माथुर, सुनील दहिया, अमित ढाकल, नसीब दनौदा, अनिल जिंदल, संजीव ढाकल, दयाल धीमान, दिलबाग कालवन, अनिल आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button