हरियाणा

हुड्डा की परिवर्तन रैली में पूर्व स्पीकर के दलित विरोधी ब्यान पर मचा बवाल

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – हुड्डा की महा परिवर्तन रैली मैं पूर्व स्पीकर व मौजूदा विधायक के दलित विरोधी बयान पर बवाल खड़ा हो गया है।कांग्रेस के ही ऐसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन ने पूर्व स्पीकर को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो दलित समाज से माफी मांगे नहीं तो दलित समाज करेगा आंदोलन, कल महा परिवर्तन रैली में बेरी से विधायक व पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुवीर कादियान ने इशारों इशारों में अशोक तंवर पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि गैरों के सिर रखी पगड़ी को साबुन से धोकर हुड्डा के सिर पर रखेंगे।

कल रोहतक में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महा परिवर्तन रैली थी और बेरी से मौजूदा विधायक व पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुवीर सिंह कादयान ने अपने भाषण में बेतुका बयान देते हुए और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पर इशारों इशारों में कटाक्ष करते हुए हुए कहा था कि गैरों के सिर (अशोक तंवर) पर रखी पगड़ी को साबुन से धोकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर रखेंगे, उन्होंने कहा कि हमारे सिर की पगड़ी गैरों के सर पर रखी है जिसे हम लेकर आएंगे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर पर सजाएंगे यही परिवर्तन होगा गौरतलब है कि कल भूपेंद्र सिंह हुड्डा कि महा परिवर्तन रैली मैं हुड्डा के बगावती सुर दिखे और भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुटके सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया।

वही दूसरी ओर कांग्रेस के स्टेट वर्किंग विभाग के चैयरमेन सतीश बंधु ने कहा कि रघुवीर सिंह कादियानी ने यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में अशोक तवर के खिलाफ दिया है रघबीर सिंह का सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे नहीं तो पूरे हरियाणा में उनके खिलाफ दलित समाज आंदोलन करेगा उन्होंने कहा कि दलित समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सोनिया गांधी से मुलाकात भी करेगा सतीश बंधुओं ने कहा कि दलित विरोधी बयानों से रघुवीर सिंह कादयान की मानसिकता साफ झलकती है और उन्हें माफी मांगने ही पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button