हरियाणा

्रजननायक सेवा दल ने गांव कर्मगढ़ में काला पीलिया चैकअप कैंप में जांचा 212 ग्रामीणों का स्वास्थ्य

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

जननायक सेवा दल के तत्वाधान में गांव कर्मगढ़ में 81वां काला पीलिया चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप की अगुवाई जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने की तथा आस्था हस्पताल के डॉ. प्रदीप नैन ने अपनी सेवायेें दी। जांच कैंप के दौरान 212 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया, जिसमेें 10 ग्रामीणों में काला पीलिया पॉजिटीव पाया गया। इस दौरान मरीजों को काला पीलिया से संबंधित निश्शुल्क दवाईयां बांटी गई। डॉ. प्रदीप नैन ने बताया कि काला पीलिया होने का मुख्य कारण यह है कि दूषित पानी पीना है, इससे खून में संक्रमण हो जाता है। जिससे मरीज धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा कि काला पीलिया से बचाव के लिए शुद्व पानी, खाना का सेवन करें। उन्होंने कहा कि कई बार काला पीलिया नालियों में पानी की पाइप होती है, जिससे पानी रिस-रिसकर चला जाता है और यही पानी वे पीते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इस अवसर पर मियां सिंह सिहाग, सतबीर उझाना, डॉ. बलराज दनौदा, भारतभूषण गुप्ता, अमर लोहचब, डॉ. अमित सैन, बलिंद्र, रविंद्र नैन, शीशपाल गुलाडी, कृष्ण धरौदी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button