हरियाणा

Haryana BPL Family: हरियाणा में अचानक अमीर हुए 23 हजार परिवार, अब नहीं मिलेगी सरकार की ये सुविधाएं

Haryana BPL Families: हरियाणा में 23 हजार BPL परिवारों को सरकार की तरफ से मिलने वाला मुफ्त राशन Free Ration Scheme मिलना बंद हो जाएगा।

दरअसल ये 23 हजार परिवार अचानाक से अमीर हो गए हैं। जिसके बाद इनको गरीबी रेखा BPL Family से बाहर रखा गया है। ये जानकारी नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) ने दी है।

दरअसल मामला यह है कि हरियाणा सरकार Haryana Govt 1.80 लाख तक की सालाना कमाई वाले परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL परिवार मानती है, इस लिहाज से अमीर हुए 23 हजार परिवारों की इनकम इससे ज्यादा हो गई है।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

इस वजह से इन्होंने BPL परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला मुफ्त राशन लेना बंद कर दिया है। CRID के आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। Haryana News

अभी 51.78 लाख लोग ले रहे मुफ्त राशन

आंकड़ों के लिहाज से अभी भी 51.78 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं और केंद्र की योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे हैं। इन आंकड़ों की बात करे तो सबसे ज्यादा करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत के लोग शामिल है। करनाल में 573, धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 1251 और पानीपत में 808 नए परिवार BPL श्रेणी में आ गए हैं। इस एक महीने में 2632 परिवार गरीब हो गए हैं।

BPL धारकों को क्या मिलती है सुविधा?

हरियाणा में BPL कार्ड धारकों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। इनमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) फ्री में दिया जाता है। हर परिवार को प्रति माह 40 रुपए प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल और 13.5 रुपए की दर से एक किलो चीनी भी दिया जाता है।

दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

इसके अलावा सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट देने की घोषणा भी की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलता है। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मिलता है।

Back to top button