हरियाणा
8 साल बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, डीएसपी ने की प्रेस वार्ता
भतीजी को न्याय दिलाने चाचा लगाता रहा गुहार, खुद ही निकला वहशी दरिंदा
सत्यखबर, नारनौंद (दीपक गिरधर) – प्रदेश में खून के रिश्तों को तार तार करने वाली एक और घटना का खुलासा हुआ। 8 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को मात्र 72 घण्टे में पुलिस ने सुलझाया। पर्दाफास होते ही इंसानियत शर्मसार हुई। पुलिस की जांच में पीड़ित बच्ची का चाचा ही वहशी दरिंदा निकला। आरोपी रात को गहरी नींद में बच्ची को सुनसान जगह पर उठाकर ले गया था। एसपी प्रतीक्षा गोदारा ने 72 घण्टे में आरोपी को पकड़ने का दावा किया था। आरोपी चाचा को आज पुलिस कोर्ट के पेश करेगी। कोर्ट से रिमांड पर लेने की मांग करेगी।