8 सितंबर को होने वाली मोदी की रैली में प्रदेश को मिल सकती है कई बड़ी सौगात
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर है,मंत्री से लेकर सन्तरी तक इस रैली को सफल बनाने के लिए भर्तक प्यास कर रहे है। 22 एकड़ रैली स्थल में 12 एकड़ जगह पर केवल पंडाल लगेगा, ओर 40 सेक्टर बनाकर करीब एक लाख कुर्सियां लगाने की व्यवस्था की जाएगी। रैली में तैयारियों का जायजा लेने गए प्रदेश महामंत्री ने कहा धारा 370 हटाने के बाद पहली बार आ रहे है प्रधानमंत्री इसलिए हरियाणा के कोने कोने से लाखों लोग पहुँचेंगे रैली स्थल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद पहली बार रोहतक आ रहे। इसके लिए 8 सितंबर को रोहतक में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियां जोरों पर। 22 एकड़ के रैली स्थल में 12 एकड़ में तो केवल पंडाल लगेगा। यही नही कुल 40 सेक्टर बनाए जाएंगेय जिसमे प्रत्येक सेक्टर में 2500 हजार के करीब कुर्सियां लगाने की व्यवस्त की गई है। हर ब्लॉक में 2 से 3 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।यही नही रैली में पानी से लेकर सौचालय तक कि विशेष व्यवस्था की जाएगी।
8 सितंबर की रैली की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश महामंत्री वेदपाल पहुंचे। प्रदेश महामंत्री ने कहा धारा 370 हटाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री रोहतक में आ रहे हैं, जिसके लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया है। और उम्मीद है कि इस रैली में पूरे हरियाणा से लाखों लोग रोहतक पहुचेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले रोहतक आए थे और अब विधानसभा के ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी रोहतक आ रहे है और माना जा रहा है रैली में प्रदेश को कई बड़ी सौगात दे सकते है जिसमे रोहतक तक मैट्रो भी शामिल हो सकती है।