वाल्मीकि समाज के अलग आरक्षण के लिए दिल्ली मेंं किया जायेगा प्रदर्शन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
– आदि अम्बेडकर आन्दोलन अन्तर्गत आधस भारत की टीम के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पुलगामा में शहीद हुए वीर सैनिकों श्रद्धांजलि प्रकट की और उनकी आत्मा शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। आदि अम्बेडकर आन्दोलन की टीम ने प्रचार के दौरान दिल्ली के जन्तर-मन्तर मैदान पर 25 फरवरी को वाल्मीकि समाज द्वारा किया जा रहा विशाल प्रदर्शन को लेकर टीम ने जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह को निमन्त्रण दिया। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य एजेन्डा वाल्मीकि समाज को अलग आरक्षण और सीवर में हो रही निरन्तर हत्याएं होना है। इसलिए ऐसे ही सोये हुए तमाम राजनीतिक दलों को नींद से उठाने के लिए आगामी 25 फरवरी दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर एजेंडा देंगे और पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की अपील करेंगे। इसी मुद्दे पर 21 फरवरी एसडीएम को ज्ञापन दिया जायेगा। इस अवसर पर नरेश मतंग छातर, संजय कालवन, विनोद डुमरखां, मुकेश सुदकैन, तमन्वय वाल्मीकि, जोरा छातर, सुनील दानव, विकास राणा, सुनित तारखा आदि उपस्थित थे।