एन.एम.एम.एस. परीक्षा में बडपनुर की 11 छात्राओं ने मारी बाजी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राष्ट्रीय साधन एवं छात्रवृत्ति योजना एन.एम.एम.एस. के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों के परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है और पास होने वाले विद्यार्थियों को 9-12वीं कक्षा तक प्रतिमाह एक हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसी के तहत गत नवंबर मास मेें आयोजित परीक्षा मेेंं राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, बडनपुर की 11 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है और जिला जीन्द में एक विद्यालय की सबसे ज्यादा छात्रवृत्ति प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया। मुख्याध्यापक रमेश कुमार ने बताया कि गत वर्ष भी इस विद्यालय की सात छात्राओं का चयन हुआ था। इसके अतिरिक्त विद्यालय ने लगातार दो वर्ष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 31 हजार रूपए का ईनाम, कल्चर फेस्टीवल, 2018 में राज्य स्तर पर समूहगान में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 15 हजार रूपये का पुरस्कार जीता। इसके अलावा विद्यालय ने इस वर्ष खण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रोत्साहन प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय छात्राओं का मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों अनन्तपाल नैन, नरेश कुमार तथा समस्त स्टाफ को दिया। इस दौरान अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेश कुमार, अनन्तपाल, महेश कुमार, सुखबीर सिंह, सरला देवी, दलशेर सिंह, सुखविन्द्र, इन्द्रावती, रितु शर्मा, राजबाला व गीता देवी उपस्थित रही।