छात्राएं अनुशासन में रहकर जीवन का लक्ष्य अवश्य बनायें – सुनीता दुग्गल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
एसडी महिला कॉलेज के सभागार में प्राचार्या डॉ पूनम शर्मा की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विस्तार व्याख्यान सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व आईआरएस सुनीता दुग्गल, चेयरपर्सन हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम उपस्थित हुई। मंच संचालन करते हुए महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अनीता छाबड़ा ने सुनीता दुग्गल का परिचय छात्राओं को दिया तथा बताया कि राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से सुनीता दुग्गल अनेक जलवंत मुद्दे जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति इत्यादि अभियानों से जुडी हुई है। मुख्य वक्ता सुनीता दुग्गल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंनें कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझा, अपने आत्मविश्वास के बलबूते असमाजिक तत्वों का सामना किया। उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे ताकतवर है, आपमें शिव व शक्ति दोनों की ताकत है। अपने चरित्र को ऊँचा बनाए रखें, अनुशासन में रहकर अपने जीवन का लक्ष्य अवश्य बनाएं, फिर उस लक्ष्य को पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करें, सफलता आपके कदम चूमेंगी। उन्होंने कहा कि जीवन के रास्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, इसलिए कभी भी शॉर्टकट रास्ता न अपनायें और अच्छे समय का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि आज का बेटा या बेटी नशा की चपेट में आ रहा है, लेकिन उसका खामियाजा परिजनों को भुगतना पड़ता है। उनकी तरफ से कोशिश रहेगी कि प्रत्येक जिले में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र खुलवाया जाये। यही नहीं जो नशा का कारोबार करते हैं, उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रही छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. नयनदीप, अंजना लोहान, रेखा कोहली, शालू सचदेवा, सीताराम बागड़ी, मनदीप चहल, भगवती बागड़ी, सुनील दहिया आदि मौजूद रहे।