राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीता कांस्य पदक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
गत 23-28 फरवरी तक तमिलनाढु के तिरूवनामलाई तमिलनाडु में आयोजित 47वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हैंडबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। टीम प्रशिक्षक जुगमिन्द्र सिंह श्योकंद ने बताया कि टीम ने कप्तान ऐविन के नेतृत्व में पुल के मैचों में गुजरात को 12 गोल से, राजस्थान को 11 गोल से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। जहां टीम ने दिल्ली को 10 गोल से व मेजबान को 13 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन सेमीफाइनल में हरियाणा की टीम पंजाब से 6 गोल से हारकर तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि टीम कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए 30 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा है। उन्होंंने कहा कि टीम की जीत की बदौलत गोवा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गेम्स में भी एन्ट्री मिल गई है, इसके अतिरिक्त आयोजित होने वाले फेडरेशन कप में भी टीम को प्रतिभागिता करने का मौका मिल गया है। टीम की इस उपलब्धि पर हरियाणा हैंडबल संघ के प्रधान जयप्रकाश, मोहम्मद शाईन, राजीव रत्न, प्रदीप डागर, मैनेजर सतीश कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी।