राष्ट्रीय
गांव सिंगवाल में विद्यारानी दनौदा का अभिनन्दन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कांग्रेस महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा गांव सिंगवाल पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार अभिनन्दन किया। विद्या रानी ने बोलते हुए कहा कि गुरु रविदास जैसे सन्त कभी-कभार ही पैदा होते हैं। वे ऐसे सन्त हुए हैं, जिन्होंने कर्म को महत्व दिया। इसलिए हमें उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए कर्म करते रहना चाहिए। उन्होंने गृहस्थ भक्ति को महत्व दिया और काम ही पूजा की विचारधारा का समर्थन किया। विद्या रानी ने सब को एक होने पर बल दिया, ताकि हम किसी भी कठिन परिस्थिति का डटकर मुकाबला का सकें।