विद्यार्थियों को बुक बैंक के लिए पुरानी किताबें पुस्तकालय मेें जमा करवाने के लिए किया प्रेरित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड की वार्षिक परीक्षा हेतु जाने से पूर्व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. विनोद कौशिक ने छात्रों से विद्यालय के लिए उपहार स्वरूप बुक बैंक स्थापित करने के उद्देश्य से यह मांगा की सभी छात्र अपनी पुरानी किताबें पुस्तकालय में जमा करवाने की कोशिश करें, ताकि उन किताबों से एक बुक बैंक स्थापित किया जा सके। जिससे भविष्य में विद्यालय में कोई भी छात्र पुस्तकों के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने छात्रों को बोर्ड की परीक्षा के दौरान अनुशासन में रहने की तथा बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के प्रति जानकारी दी। यज्ञ के पश्चात सभी छात्रों ने अपने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अध्यापकों ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।