उतरी जोन के स्वच्छता मुकाबले में निसिंग पांचवें स्थान पर
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के परिणामों में निसिंग कस्बा को देश में 42वां एवं उत्तरी जोन में पांचवा स्थान हासिल हुआ। जिससे नपा प्रशासन गदगद है। नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया कि गतवर्ष उत्तरी जोन में निसिंग को बारहवां स्थान प्राप्त हुआ था। लेकिन इस बार पांचवा स्थान उनके लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
जो स्वच्छता में स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से संभव हो सका। उन्होंने लोगों से अपने कस्बे को स्वच्छ रखने में निरंतर मदद की अपील की है। ताकि भविष्य में निसिंग पहले पायदान को हासिल कर सके। शहर में स्वच्छता कायम होने से सुंदरता को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता करने से नही बल्कि रखने से होती है। जिसमें सहयोग करना देश के प्रत्येक नागरिक की नैतिक कर्तव्य बनता है।
हमें अपने आसपास को स्व्च्छ बनाने की आदत डालते हुए अपनी जिम्मेवारियों को सही निर्वहन करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक शहर को साफ सुथरा बनाने में नपा प्रशासन की मदद करें। स्वच्छता में देवता निवास करते है। उन्होंने कस्बे की स्वच्छता में सहयोग करने वाले, जागरूक लोगों एवं स्वच्छता ऐप पर कस्बे की फीडबैक करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने आगामी वर्षो के सर्वेक्षण में ओर बेहतर सथान पाने की अभी से तैयारी शुरू करने की बात कही