राष्ट्रीय
महिला दिवस उपलक्ष में कम्प्यूटर सेंटर देगा महिलाओं को मुफ्त ट्रेनिंग
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ज्ञानदीप कंप्यूटर सेंटर नरवाना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 11 मार्च से 18 मार्च तक पढ़ी-लिखी महिलाओं व लड़कियों को निश्शुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग दी जाएगी। सेंटर संचालक मनदीप सिंह ने बताया की इस ट्रेनिंग कैंप में एचकेसीएल द्वारा जॉब फार्म भरना, बिजली बिल, ऑनलाइन शॉपिंग, इंटरनेट बैंकिंग, पैसों का आदान प्रदान करना तथा कंप्यूटर के बारे में जो भी सम्भव हो सकेगा आदि अन्य जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 8 मार्च से 10 मार्च तक इस बैच के फार्म भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर का कोर्स करने वाली महिलाओं को एचएससीआईटी की तरफ से कंप्यूटर का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो भारत सरकार द्वारा मान्य होगा।