हरियाणा

आपसी सहमति से लोक अदालत में निपटे 234 मामले

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के न्यायिक परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में सिविल जज जूनियर डिविजन व जेएमआईसी कपिल की बैंच ने 234 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा करवाया। इस लोक अदालत में 843 मामले प्री लिटिगेशन व 357 पैंडिंग केस आए थे, जिनमें से 13 प्री लिटिगेशन और 221 पैंडिंग केसों का निपटारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button