हरियाणा

कृष्णपाल करोड़ो के घोटालो में लिप्त, जाँच हुई तो जाना पड़ेगा जेल – अवतार भड़ाना

सत्यखबर होडल (हरिओम भारद्वाज) – आचार सहित लगते ही नेताओ एक दूसरे पर आरोप पत्यरोप लगाने लगे है। बीजेपी छोड़ अपने घर कांग्रेस में वापसी लोटे अवतार भड़ाना ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकली भाजपा में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुजर जमकर आरोप लगाए और कहा की कृष्णपाल ने इन पांच सालो में जमकर लुटा है। जनता अबकी बार इनको शबक सीखकर रहेगी बीजेपी राज में कृष्णपाल ने सैकड़ो बसे अवैध चला रखी है। करोड़ो के घोटालो में लिप्त है इन मामा भांजे ने इस फरीदाबाद में जमकर उत्पात मचाया है। लोगो पर गलत मुक़दमे दर्ज कराए है।

READ THIS:- गांव पालड़ी पनिहारा में जेजेपी ने मनाया अपना 31वाँ हरिचुनरी चौपाल कार्यक्रम

अब जनता इनसे हिसाब मांगेगी वही भड़ाना ने कहा की मेरे 10 साल और इनके पांच साल के कारनामो की प्रधान मंत्री मोदी जी और हरियाणा के मुख्य मंत्री अगर ईमानदार है तो इनके ऊपर सीबीआई जाँच कराकर देख ले। अगर में दोसी पाया जाऊ तो मुझे सजा दे और अगर कृष्णपाल और इसका मामा दोसी हो तो इन्हे जेल जरूर भेजे। भड़ाना ने कहा की पिछले चुनाव में मोदी लहर थी। लोगो बीजेपी नेताओ जिताया था। लेकिन अब मोदी लहर खत्म हो चुकी है। अब तो जनता इन्हे भगाने का काम करेगी और कांग्रेस सरकार में हम इनपर जाँच कराकर जेल भेजने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button