गांव पालड़ी पनिहारा में जेजेपी ने मनाया अपना 31वाँ हरिचुनरी चौपाल कार्यक्रम
सत्यखबर महेन्द्रगढ (राधेश्याम) – गांव पालड़ी पनिहारा में जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश का 31वा हरिचुनरी चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे नैना चौटाला ने बतौर मुख्यातिथि सिरकत की। इस कार्यक्रम में ज़िले के जेजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की काफी संख्या को देखकर नैना चौटाला ने कहाकि अपने 50 हरिचुनरी चौपाल पूरे होने पर इसका नाम बदल दिया जायेगा। उन्होंने कहाकि मैंने यह कार्यक्रम अपनी महिलाओं से रूबरू होने के लिये शुरू किया था जिससे मैं प्रदेश की महिलाओं से मिल सकू और उनकी सभी तरह की समस्याओं से अवगत हो सकू।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहाकि भाजपा ने कहा था कि वो बेटी बचाओ के बारे में सजग है लेकिन आज भी हरियाणा के बहुत से ज़िलों में लिंगानुपात में सुधार नही आया है आज भी वहां बेटियों की तुलना में बेटो की संख्या ज्यादा है। उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में जेजेपी के अच्छे प्रदर्शन की बात कही। उन्होंने कहाकि गठबंधन व टिकटों को लेकर हमने एक कमेटी बनाई है वही इन सभी बातों पर निर्णय लेंगी। उन्होंने प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी के विषय को पार्टी द्वारा गंभीरता के साथ लेकर उनकी सरकार आने पर पुख्ता समाधान करने को कहा।
RAED THIS:- कैबिनेट मंत्री हरियाणा अनिल विज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, मीडिया में दिया ब्यान
राजेंद्र नितानी संगठन सचिव जेजेपी ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने हमेशा दक्षिणी हरियाणा के हितों की बात की है और उनकी सरकार आने पर दक्षिणी हरियाणा को उनके हिस्से का पानी मिलेगा। शहीद के परिवार को सरकार की तरफ से अलग से विशेष सुविधा दी जायेगी। बाकी पार्टियों की टिकट की घोषणा होते ही हमारी पार्टी के भी उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी जायेगी।