हरियाणा

दहेज की बली चढ़ी एक महिला, जहर देकर की हत्या

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – दहेज की मांग को लेकर एक महिला की जहर देकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया दिया है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर सुसराल पक्ष के सात नामजद लोगों के खिलाफ दहेज हत्या मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि राजीव नगर निवासी सतीश ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बहन संतोष की शादी गांव आलापुर निवासी योगेश के साथ फरवरी वर्ष 2018 में हुई थी। तभी से दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग संतोष को प्रताडि़त करने लगे। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये नकद व एक कार की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नही करने पर संतोष को उसके पति योगेश, ननंद सोनिया, सोनम, चंचल, ससुर जलसिंह, सास कमलेश व ननदोई ने संतोष को जहर पिलाकर मौते के घाट उतार दिया।

पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मृतका की सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होनें बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button