70 वर्षों से राज्यसभा सीट न मिलने से रोष, टिकट ना देने की सूरत में मैदान में उतारेंगे आज़ाद प्रत्याशी – प्रदेशाध्यक्ष
सत्यखबर जाखल (दीपक कुमार) – देश की आजादी के 70 वर्षों बाद भी वाल्मीकि समाज राजनीति ,आर्थिक एवम सामाजिक आजादी के लिए संधर्ष कर रहा है यह बात वाल्मीकि धर्म समाज के प्रेदशाध्यक्ष वीर लंकेश ने जाखल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही । उन्होने की कि पिछले 70 वर्षो से ना राज्यसभा में वाल्मीकि समाज को प्रतिनीधित्व दिया गया ना ही लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट सिरसा या अंबाला से वाल्मीकि समाज से उम्मीदवार बनाया गया । उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा में वाल्मीकि समाज व मजहबी सिक्ख समाज के करीब 3 लाख वोट हैं इसके बावजूद वाल्मीकि समाज की टिकट देने में अनदेखी कर वाल्मीकि समाज को राजनीति तौर पर पीछे धकेला जा रहा है ।
वीर लंकेश ने सिरसा सीट से जुड़े व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की मांग करते हुए कहा कि उचित राजनीति प्रतिनिधत्व न होने कारण वर्तमान समय में वाल्मीकि समाज का पढ़ा लिरवा युवक बेरोजगारी की मार झेल रहा है यही नही लगभग 80प्रतिशत के करीब वाल्मीकि समाज हरियाणा में सफाई कार्य से जुड़ाहै उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान मन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में चौ. ओम प्रकाश चौटाला द्वारा सफाई कार्य को ठेके पर देकर जहां वाल्मीकि समाज की कमर तोड़ दी वहीं हुड्डा सरकार में एसी ए और बी को खत्म कर वाल्मीकि समाज के युवाओ के लिए सरकारी नौकरी के द्वार बंद करने का काम किया था । वीर लंकेश ने कहा ठेका प्रथा के चलते सफाई कर्मचारी के पद रैगूलर भर्ती न हो सकी जिसके चलते सफाई कर्मियों को तंगहाली में जीवन जीना पड़ा ।
यही कारण है कि समाज के हालात बिगड़ते चले गये और वाल्मीकि समाज के बच्चे शिक्षा से पिछड़ नशे के गर्त की तरफ बढते चले गये उन्होंने कहा कि 1997से पहले समाज के लोग सफाई कर्मी रैगूलर भर्ती होते थे जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति थोड़ी मजबूत होती थी।इसी कारण हमारे बच्चे पढ़ लिख कर अफसर भी बने मगर आज पढना तो दूर ठेके की नौकरी पर रोटी भी पूरी नही होती जबकि सफाई व सीवर का कार्य एक नर्क जैसा है उन्होंने सभी राजनीति दलो पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी राजनीति पार्टीयों ने वाल्मीकि समाज को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया ना कि वाल्मीकि समाज को राजनीति ,आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करने का काम किया । लंकेश ने कहा कि आने वाले चुनावों में जो भी राजनीति दल सफाई कर्मी की नोकरी को रैगुलर करने को पक्का आगामी 10 सीटें विधान सभा व एक सीट सिरसा लोक सभा की देगी तभी वाल्मीकि समाज वोट करेगा अन्यथा लोकसभा चुनाव में सिरसा से आज़ाद उम्मीदवार मैदान में उतारने का काम करेगा ।