भाजपा सेना के कंधे पर बंदूक रख कर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है : राम किशन गुज्जर
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा एवं पूर्व विधायक हलका नारायणगढ़ चौधरी राम किशन गुज्जर ने हलका नारायणगढ़ के गांव लखनौरा, अंधेरी व लालपुर में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 5 वर्ष के शासन काल के बाद भी भाजपा के पास जनता को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है और अब भाजपा शहीदों की शहादत को चुनावी मुद्दा बनाकर व सेना के कंधे पर बंदूक रख कर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व लोगों को 15 लाख रूपये देने, प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, विदेशों में जमा काला धन लाने आदि वादे करने वाली भाजपा सत्ता में तो आ गई लेकिन पिछले 5 वर्षों में भाजपा द्वारा किये गए नोटबंदी व जीएसटी से देश को लाभ होने की बजाय नुकसान हुआ। आज किसानों को शुगर मिल से अपनी गन्ने की फसल की पेमेंट के लिए धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा के खाते में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे जनता के सामने रख वोट मांग सके। गुज्जर ने कहा कि उन्होंने विधायक पद पर रहते हुए नारायणगढ़ के 4 हजार युवाओं को मैरिट के आधार पर नियमित सरकारी रोजगार दिलाया था और इसके इलावा सैकड़ों युवाओं को अनुबंध व डी सी रेट पर सरकारी नौकरियां मिली थी लेकिन आज क्षेत्र का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। गुज्जर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों की पेमेंट समय पर दिलवाई। उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले चुनावों में युवाओं के उज्जवल भविष्य व रोजगार के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में विकास व रोजगार केवल एक ही व्यक्ति व परिवार तक सीमित होकर रह गया है। गुज्जर ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा जोरों पर ल रहा है और अब तो लोगों की व्यक्तिगत जमीन, जंगलात की जमीन व अन्य जमीनों को भी गैर कानूनी ढंग से उखाड़ा जा रहा है। इस अवसर पर गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, पवन धीमान, देश बंधु जिंदल, डा. राज गोपाल मोदगिल, राज कुमार धीमान, संदीप नखड़ौली, अमित वालिया, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र देव शर्मा, सुरजीत सिंह, बलविन्द्र वालिया, मोहिंद्र कश्यप, संजीव सैनी, महिपाल, सर्वजीत सिंह, कुशल पाल राणा, श्याम लाल धीमान, निखिल शर्मा, अंशुल वालिया, रणजीत सिंह, ज्ञान चन्द सैनी, बृज मोहन सैनी व सुरेश गुज्जर सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।