हरियाणा

सिडनी में आयोजित इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स में भाई-बहन ने सिडनी में जीते गोल्ड मैडल

सत्यखबर,गोहाना (सुनील जिंदल)

सिडनी में आयोजित इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फैडरेशन (आई.एस.एस.एफ.) के तत्त्वावधान में बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में सम्पन्न जूनियर वल्र्ड कप में गोहाना के भाई-बहन की जोड़ी ने शूटिंग के स्वर्ण पदक देश की झोली में डाले। अनीश भनवाला और मुस्कान भनवाला वरिष्ठï भाजपा नेता ठेकेदार जय सिंह के पोता और पोती हैं। दोनों बच्चों द्वारा पदक हासिल करने से भनवाला परिवार बेहद खुश है।गोहाना रहने वाले के संजू भनवाला और पूनम भनवाला की बेटी मुस्कान (16) ने 11वीं जब कि बेटे अनीश (15) ने 10वीं की परीक्षा दी है। भनवाला दम्पति के ये दो ही बच्चों हैं जिन दोनों ने एक साथ सिडनी जूनियर वल्र्ड कप में भाग लेते हुए शूटिंग में कामयाबी के झंडे गाड़ डाले। अनीश और मुस्कान के दादा तथा वरिष्ठï भाजपा नेता ठेकेदार जय सिंह ने बताया कि आई.एस.एस.एफ. की चैम्पियनशिप में अनीश और मुस्कान ने 25 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। शूटिंग की एक टीम में 3 खिलाड़ी होते हैं। अनीश ने व्यक्तिगत के साथ टीम के लिए भी अलग से स्वर्ण पदक हासिल किया। मुस्कान ने अपने लिए स्वर्ण पदक बटोरा, पर उसकी टीम को रजत पदक मिला।ठेकेदार जय सिंह ने बताया कि अनीश का चयन आस्टे्रलिया के ही शहर गोल्ड कोस्ट में 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को होने वाली कॉमनवैल्थ चैम्पियनशिप के लिए भी हो गया है। पिछले महीने फरवरी में जब खेलो इंडिया प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी, तब सर्वाधिक पदक होने के चलत अनीश ने ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मशाल भेंट की थी।अनीश भनवाला राष्ट्रीय स्तर के एमर्जिंग प्लेयर अवार्ड से भी अलंकृत हो चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button