बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोग दें शिक्षक – माधुरी पाल
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गीता मार्डन सीनियर सकैंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य माधुरी पाल ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षक का अहम योगदान होता है। स्कूल में शिक्षक ही बच्चों के मां-बाप होते हैं। ऐसे में शिक्षकों को बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। गीता मार्डन सीनियर सकैंडरी स्कूल की नवनियुक्त प्रधानाचार्य स्कूल में आयोजित अभिन्नदन समारोह में बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने माधुरी पाल का स्कूल में प्रधानाचार्य का पदभार संभालने पर अभिनन्दन किया। स्कूल के प्रबंधक बालकृष्ण त्रिपाठी, डायरैक्टर सुरेश चंद शर्मा ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य माधुरी पाल को पुष्पों से सुसज्जित गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें उनकी सीट पर पदासीन किया। इस अवसर पर विधायक के मुख्याध्याक सुभाष चंद समेत सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।