अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु विहिप ने किया राम नाम का जाप
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने और हिंदू नववर्ष नव संवत्सर के उपलक्ष्य में नगर के विभिन्न मंदिरों में सैकड़ों रामभक्तों द्वारा विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम नाम जप का अनुष्ठान विश्व हिंदू परिषद सफीदों प्रखंड के तत्वाधान में आयोजित किया गया। नगर के राजीव चौक स्थित श्री राधे श्याम मंदिर में जाप के साथ-साथ सामूहिक मंगल महाआरती का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेविका कविता शर्मा ने शिरकत की तथा अध्यक्षा विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की।
कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर नव संवत्सर के स्वागत में सुमधुर भजनों का प्रस्तुतिकरण किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि कविता शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राजतिलक तथा श्री ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना आज के दिन ही हुई थी। हिंदू संस्कृति में आज के दिन का विशेष महत्व है। हमारे युवा पथभ्रष्ट होकर पाश्चात्य संस्कृति को निरंतर अपना रहे हैं लेकिन उनको हिंदू संस्कारों से अवगत करवाकर वापिस सतातन परम्परा से जोड़ा जा सकता है। आज के दौर में लोगों को नव संवत्सर की महत्वता के बारे में विस्तार से बताने की आवश्कता है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि हिंदू नववर्ष संवत्सर विजय, शौर्य, पराक्रम और सुशासन का मंगल प्रतीक है। भगवान श्रीराम हमारे राष्ट्र व धर्म की आत्मा है।
हम सभी को उनके चरित्र व आदर्शों की पालना करनी चाहिए तभी हमारा राष्ट्र फिर से विश्व गुरु बन सकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष जयदेव माटा, बजरंग दल के सह संयोजक युवराज वर्मा, वेद प्रकाश नंदवानी, डा. ललित मनचंदा, पुरोहित सुनील शर्मा, मंजू गौतम, राज सहल, मधुबाला, नोनी, पूजा हरनी, निशा थनई, पवन धवन, अशोक गर्ग, पूजा व उमा वर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।