पाजू खुर्द में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – कंचन फाऊंडेशन के तत्वावधान में उपमंडल के गांव पाजू खुर्द में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। गांव के राजकीय स्कूल में लगाए गए शिविर में भारी तादाद में ग्रामीणों ने पहुंचकर डॉ. ए.एस. आर्य व डॉ. मोनिका व उनकी टीम से अपने स्वास्थ्य निरिक्षण करवाकर उनसे उचित परामर्श प्राप्त किया। इस मौके पर जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता अरुण खर्ब ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फाऊंडेशन के अध्यक्ष यशपाल कंचन ने की। अपने संबोधन में मुख्यातिथि अरूण खर्ब ने कहा की जब तक स्वस्थ गांवों का निर्माण नहीं होगा तब तक स्वस्थ भारत का निर्माण नहीं हो सकता है। आज भी अधिकांश ग्रामीण अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक नहीं हो पाए हैं। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए फाऊंडेशन का यह महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर मुख्य रूप से बीईओ नरेश वर्मा, सतीश शर्मा, सतीश मंगला, जितेंद्र शर्मा, विरेन्द्र खर्ब, शमशेर खर्ब, कृष्ण खर्ब सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।