एएसआइ पर नुकीली चीज से वार कर भागने का किया प्रयास
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जीन्द जेल से नरवाना कोर्ट में पेशी के लिए लाये कैदी ने पुलिस कर्मचारी पर नुकीली चीज से वार कर भागने का प्रयास किया। लेकिन जब तक वह भागता, इससे पहले ही उसको पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, कर्मचारी पर हमला करने, भागने की नियत का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई कर दी। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव डूमरखां कलां वासी सोनू आवारागर्दी व हुड़दंगबाजी के केस में जींद जेल में बंद था। सुबह गार्द में तैनात एएसआइ ईश्वर जब आरोपित को नरवाना एसडीजेएम कोर्ट में पेश करने के लिए जा रहे थे, तो सोनू कहीं से कोई नुकीली चीज ले आया और उसने मौका देेखते ही कोर्ट परिसर में ही एएसआइ पर नुकीली चीज से वार कर दिया। इस हमले में एएसआइ की वर्दी फट गई और वह हमले में बाल-बाल बच गया। पुलिस अधिकारी पर हमला होते देख कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मौका रहते मुलजिम को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई कर दी।