नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर 14 को
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के सौजन्य से आयुष विभाग जीन्द द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव पर रविदास मंदिर पुरानी चुंगी सफीदों में आगामी 14 अपै्रल को नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. जसबीर अहलावत ने बताया की नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, योग व पंचकर्म विशेषज्ञों द्वारा कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गुर्दे की पथरी, चर्म रोग, एलर्जी, सांस की बीमारियों, स्त्रियों से संबंधित बीमारियों की चिकित्सा, परामर्श व दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। सुबह 9 से सांय तक चलने वाले इस शिविर में शुगर की जांच मुफ्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।