हरियाणा
स्टाफ ने अस्पताल में आस पास की सफाई की ताकी होने वाली बीमारियों से बचा जा सके : डा. रितेश
सत्यखबर, जींद (ऋषि मेहदिरता) :-
जींद के सामान्य अस्पताल स्थित आयुष विभाग में भारत सरकार एंव आयुष मंत्रालय के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया यह पखवाड़ा 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मनाया गया..जिसमें हास्पिटल के डाक्टर कर्मचारी अन्य स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर इस मुहिम में भाग लिया आयुष विभाग व भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस आभियान का समापन सोमवार को जींद के सामान्य अस्पताल स्थित आयुष विभाग की बिल्डिंग में किया गया…. यहां पर आयुष विभाग के इंचार्ज डा. रितेश ने कहा की इस पखवाड़ा समापन पर उनके स्टाफ ने अस्पताल में आस पास की सफाई की ताकी होने वाली बीमारियों से बचा जा सके अगर हम स्वच्छता रखेंगे तो कीडाणुओ को पनपने को रोका जा सकता है..