नेत्र प्रत्यार्पण में सहयोग करेगी भारत विकास परिषद्
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भारत विकास परिषद् हरियाणा पश्चिम के अध्यक्ष महिपाल यादव, वित्त सचिव हुकमचंद गोयल और महासचिव हरिओम भारद्वाज ने बुधवार को भाविप सफीदों शाखा का दौरा किया। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता व जिला सचिव संजय वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने शाखा के दायित्वधारियों से यहां की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। महिपाल यादव ने बताया कि हरियाणा में नरवाना तथा करनाल में प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं भाविप हरियाणा पश्चिम के पूर्व अध्यक्ष डा. वासुदेव बंसल के नेतृत्व में नेत्र प्रत्यार्पण बैंक बनाए गए हैं। इसके लिए हर शाखा से तीन सदस्य अपने क्षेत्र से नेत्रदानकर्ताओं एवं जरूरतमंदों का रिकॉर्ड रखेंगे तथा नेत्र प्रत्यार्पण में सहयोग करेंगे।
गौरतलब है कि प्रांतीय टीम हरियाणा पश्चिम की लगभग सभी शाखाओं का दौरा कर चुकी है तथा अंतिम चरण में सफीदों की शाखा के दायित्वधारियों से मुलाकात एवं आगामी प्रकल्पों के क्रियान्वयन बारे चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खान राणा, जिला महिला प्रमुख नसीम अख्तर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल खर्ब, शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र वत्स, सचिव दलजीत सिंह, संगठन सचिव जसबीर मलिक, कोषाध्यक्ष घनश्याम भाटिया व कुलदीप सैनी सहित शाखा सदस्य उपस्थित थे।