हरियाणा

किसानों पर एक तो मौसम की मार, फिर फसल बेचने के लिए करना पड़ रहा इंतजार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

देश के अन्नदाता पर बेशक मौसम की मार पड़ी हुई है, फिर भी उसने अपनी फसलों की कटाई धड़ल्ले से शुरू कर दी है। इन सब के बावजूद नरवाना की कई अनाज मंडियों में सरकारी एजेंसियों ने अभी तक खरीद शुरू ही नहीं की है। इनमें गढ़ी, बेलरखा, दनौदा, फरैण कलां, खरल, मंगलपुर, फुलिया कलां, सुदकैन तथा उझाना की मंडियां शामिल हैं। हालांकि बुधवार तक नरवाना शहर की कपास मंडी तथा मेला मंडी में हैफेड व फूड एंड सप्लाई ने थोड़ी-बहुत खरीद तो की है, जिनमें हैफेड ने अपनी कुल खरीद 57925 क्विंटल में से केवल 14 हजार क्विंटल का ही उठान किया गया है, जबकि 43925 क्विंटल गेहूं अभी खुले आसमान के नीचे पड़ी है। वहीं फूड एंड सप्लाई द्वारा 32220 क्विंटल की खरीद तो की गई है और वह भी खुले आसमान के नीचे बिना उठान के पड़ी है। धमतान के मंडी में वेयर हाउस द्वारा 7975 क्विंटल की अभी तक खरीद की गई है और कोई लिफ्टिंग नहीं की गई। धनौरी मंडी में 2240 क्विंटल खरीद कर उसका उठान करवा दिया गया। बरटा मंडी में 4560 क्विंटल गेहूं की खरीद भी अपने उठाने का इंतजार कर रही है। इस प्रकार क्षेत्र की सभी मंडियों में अब तक की 104920 क्विंटल गेहूं खरीद हुई है, जिसका सिर्फ 14 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है और कुल खरीद का 90920 क्विंटल गेहूं मंडियों में पड़ा है। किसानों का कहना है कि खराब मौसम के चलते उनकी फसल की तुरन्त खरीद करवाई जाए, ताकि वे खून-पसीने से अपनी गाढ़ी कमाई का सदुपयोग कर सकें।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

बॉक्स
नरवाना, धमतान, धनौरी व बरटा के इलावा बाकि मंडियों में अब तक गेहूं की खरीद का ना होना मौसम की खराबी रही। इन मंडियों में भी गुरुवार से खरीद शुरू करवा दी जाएगी।
ओमप्रकाश जांगड़ा, सचिव मार्किट कमेटी, नरवाना

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button