नरवाना में जेजेपी कार्यालय का उद्घाटन कर की चुनाव अभियान की शुरूआत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरवाना विधानसभा में जजपा-आप कार्यालय का विधिवत रूप से हवन कर उद्घाटन कर चुनाव अभियान की शुरूआत की। इस दौरान जजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी व आप के हल्काध्यक्ष उपेन्द्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। कृष्ण राठी ने कहा कि जेजेपी-आप का गठबंधन चुनावों मेें पूरे दमखम के साथ उतरा है। उन्होंने कहा कि जजपा ने ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, जो जमीनी स्तर से जुड़े रहे हैं और आम लोगों के बीच सदा रहे हैं। उन्होंने दूसरी पार्टियों के बारे में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, इनैलो को चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं। जबकि सत्ता पक्ष भाजपा के उम्मीदवारों का प्रदेश भर में जबरदस्त विरोध है और उन्हें गांवों से निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी निर्मल सिंह मल्लडी साधारण व बेदाग छवि के युवा हैं और लोगों के बीच रहकेर उनकी आवाज को बुलंद करते रहे हैं। इस अवसर पर कृष्ण राठी, मियां सिंह, भारत भूषण गुप्ता, बलवान दनौदा, डा. बलराज दनौदा, शीशपाल गुलाडी, तरसेम शर्मा, बिट्टू नैन, प्रदीप बूरा, चरणजीत मिर्धा, अनिल गुप्ता, अजित सुरजाखेड़ा सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।