भाविप ने 221 पौधें लगाने व पोषित करने का लिया निर्णय
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत विकास परिषद शाखा नरवाना के तत्वाधान में नेहरू पार्क में पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है, लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है, उनकी जगह पर नए पेड़ कम लगाए जा रहे हैं। यह सब बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा खतरनाक साबित होने जा रहा है। पर्यावरण प्रमुख डॉ. भूप सिंह ने बताया कि यदि इसी प्रकार से लोगों ने पेड़ों को काटने का यह क्रम निरंतर जारी रखा और भूमि का खनन और भू-जल स्तर का गिरना एक बहुत बड़े खतरे का और ग्लोबल वार्मिंग की निशानी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारत विकास परिषद परिवार के द्वारा नरवाना के मुख्य चौंक, सार्वजनिक स्थानों और नेहरू पार्क के सामने बैनर लगाकर के पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है । भाविप द्वारा 221 पौधे परिषद परिवार की तरफ से लगाने और उन्हें पोषित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ-साथ 101 पौधे शाखा सचिव सुमित शर्मा की तरफ से और 101 पौधे पूर्व शाखा सचिव सत्यवान की तरफ से भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश मित्तल, संजय चौधरी, प्रवीण मित्तल, जयभगवान मित्तल, राजेश टांक, अमित वर्मा, अरुण अग्रवाल, दीपक गर्ग व शाखा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]