हरियाणा

डीएवी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों का निकाला विजयी जुलूस

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल के 7 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 18 बच्चों ने मेरिट व 31 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डा. रविन्द्र कौशिक ने बताया कि स्कूल के छात्र अंशुल पुत्र सुखबीर ने विज्ञान संकाय में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा व नरवाना ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके साथ-साथ अंशुल आईआईटी जेईई मैन की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अगले चरण के लिए चयनित हुआ है। इस दौरान मेधावी बच्चों का शहर मेें विजयी जुलूस निकाला गया। जहां जगह-जगह विद्यार्थियों का फूलमालाओं व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि ऐसे मेधावी बच्चे परिवार, विद्यालय व समाज की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की शान होते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती, बस जरूरत है तो सही मार्गदर्शन व मेहनत की।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button