हरियाणा

खेत की जुताई करते वक्त ट्रैक्टर में लगी आग

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के पानीपत रोड़ स्थित 220 केवीए पावर हाऊस के पास खेत की जुताई कर रहे एक किसान के ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई और किसान ने ट्रैक्टर से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात किसान राजकुमार अपने खेत में अपने ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर जोडक़र जमीन की जुताई कर रहा था कि अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

आग लगाने का पता जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए। आग पर काबू आता ना देखकर दमकल को सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण सार्ट-सर्किट बताया जाता है। इस घटना में टै्रक्टर बुरी तरह से जल गया।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button