डीएवी स्कूल में प्रवीण एवं शीतल चुने गये हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
डीएवी स्कूल में विद्यालय के 2019-20 सत्र हेतु छात्र परिषद का चुनाव किया गया। जिसमें विद्यालय के हेड ब्वाय और हेड गर्ल के लिए प्रत्यक्ष विधि से मतदान करवाया गया। इस मतदान में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के कुल 480 विद्यार्थियों ने भाग लिया। हेड ब्वाय के लिए कुल 6 एवं हेड गर्ल के लिए 4 विद्यार्थी उम्मीदवार थे। मतदान से पूर्व सभी उम्मीदवारों ने प्रार्थना सभा में अपना परिचय दिया एवं मतदान की प्रार्थना की। तत्पश्चात मतदान करवाया गया। बारहवीं कक्षा आटर्स के छात्र प्रवीण को हेड ब्वाय एवं 12वीं विज्ञान संकाय की छात्रा शीतल को हेड गर्ल चुना गया तथा इसके साथ ही छात्र परिषद से संबधित सभी चार सदनों एवं क्लबों के कप्तान, उपकप्तान का भी चयन किया गया एवं उन्हें पद एवं गोपनीय की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ.रवीन्द्र कौशिक ने उन्हें आशीर्वाद दिया तथा अपने कत्र्तव्यों व जिम्मेदारियों के लिए अवगत करवाया एवं ईमानदारी व समर्पित भावना से काम करने के लिए प्रेरित किया।