हरियाणा
नरवाना सब्जी मंडी प्रधान बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लोकसभा सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में नरवाना शहर व कई गांवों में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर नरवाना सब्जी मंडी प्रधान राजेंद्र कुमार ने बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है, सबके कारोबार चौपट हो चुके हैं और कांग्रेस सत्ता में आते ही हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करेगी। इस मौके पर बृजेन्द्र सुरजेवाला, कैलाश सिंगला, विद्या रानी दनौदा, राजू सेतिया, विनोद मंगला, राजेंद्र शर्मा आदि अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।