चुनाव प्रचार बन्द, मतदाता को अब घर में घेरने की तैयारी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शुक्रवार शाम को लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार बन्द हो गया है। अब पार्टी प्रत्याशी तथा उनके समर्थक मतदाताओं को उनके ही घरों में घेरने का प्रयास करेंगे। मतदाता उनके कितना कुछ काबू में आएगा, यह तो समय ही बताएगा। पर इतना जरूर है कि समर्थक वोट हथियाने के लिए हर हथकंडा अपनाएंगे। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नरवाना विधानसभा की यदि बात करें, इनैलो का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में इस बार समीकरण बदले नजर आ रहे हैं। चुनाव में इस बार तिकोना मुकाबला रहने के आसार हैं, क्योंकि इनैलो के दोफाड़ होने से अधिकतर वोटर जेजेपी की ओर चला गया है। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला, डा. अशोक तंवर को पूरा समर्थन दे रहे हैं। इसके साथ हल्के में थोड़ी बहुत मोदी लहर के कारण भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल भी मुकाबले में आन खड़ी है। इस तिकोने मुकाबले में नरवाना में कौन बाजी मारेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता। फिर भी जानकारों की यदि मानें तो इस कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बना सकते हैं।