आर्य स्कूल के महेश ने 478 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में पाया पहला स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। प्राचार्य रघुभूषण लाल गुप्ता ने बताया कि स्कूल के विज्ञान संकाय के छात्र महेश ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान व नरवाना ब्लॉक में संभावित प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल, बल्कि पूरे नरवाना का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि12वीं की परीक्षा में कुल 187 ने परीक्षा दी थी, जिसमें 105 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैरिट प्राप्त की और 66 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। वहीं पुनीत ने 454 अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में व अंकित ने 471 अंक प्राप्त कर कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त गणित, जीव-विज्ञान व शारीरिक शिक्षा में अनेक छात्रों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। उन्होंने इस सफलता का सारा श्रेय प्राध्यापकों संदीप शर्मा, गौतम गर्ग, मनोज कुमार, ब्रजेश, शैलेंद्र मोहन, विनोद पीटीआई, यशपाल, राजेन्द्र, बलराज व अमित कुमार आदि को दिया। छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर संस्था के प्रधान अनिल आर्य, विवेक आर्य, आमोद कुमार, इंद्रजीत आर्य, नरेश चंद्र, विजय कुमार व अश्विनी आर्य ने इस सफलता के लिए छात्रों, उनके अभिभावकों, प्राचार्य व समस्त स्टाफ को बधाई दी।