नरवाना में मेन सड़क पर भरा सीवर का पानी, हो रही लोगों को परेशानी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बस स्टैंड से शहर को जाने वाली मुख्य सड़क पर लगभग एक सप्ताह से सीवर का गंदा पानी भरा पड़ा है, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। देखने वाली बात ये है कि इस जगह के पास धार्मिक स्थल शनि मंदिर भी है, जिस कारण श्रद्धालुओं को गंदे पानी से निकल कर मुंह ढक कर मंदिर में जाना पड़ता है। लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। इसके लिए शनि मंदिर मार्केट के लोग तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी इस गंदे पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन को कई बार प्रार्थना कर चुके हैं। फिर भी प्रशासन लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तो पिछले दो महीने से सीवर ओवरफ्लो है, जिसके लिए पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी गाड़ी लेकर आते हैं और खानापूर्ति के लिए उसमें सीवर का गंदा पानी भर ले जाते हैं। विभाग का यह सिलसिला कई दिनों से चला हुआ है। लोगों का कहना है यदि इसकी जांच की जाए तो पब्लिक हेल्थ की गाड़ी के लिए किए गए तेल खर्च का पर्दाफाश हो सकता है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मांगेराम, भीम ग्रोवर, बलवीर, संदीप, कृष्ण कुमार, शमशेर, धर्मपाल आदि का कहना है कि प्रशासन शीघ्र इस समस्या का समाधान कराए, ताकि लोगों को आए दिन होने वाली सीवर की समस्या से निजात मिल सके। नहीं तो उनको मजबूरनवश सड़क मार्ग जाम करना पड़ेगा।
बॉक्स
शहर की मुख्य सड़क पर फैले सीवर के गंदे पानी की समस्या उनके संज्ञान में है, जो हाइवे निर्माण से बनी हुई है। फिर भी सोमवार को इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
हरभजन सिंह, एक्सईएन
पब्लिक हेल्थ, नरवाना।