सैंतालिस लाख के विकास कार्यों से चमका जामनी गांव – जसबीर देशवाल
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने रविवार को जामनी गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। सरपंच प्रतिनिधि जयकिशन व गांव के अन्य मौजिज लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल का जोरदार स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि गांव में सैंतालिस लाख रूपये के विकास कार्य हुए है। इस राशि से गांव की पक्की गलियां, फिरनी निर्माण व मोक्षस्थल का जीर्णोद्धार किया गया है।
उन्होने कहा कि चार वर्षों के दौरान सफीदों विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक व भौतिक स्तर पर विकास संबंधी अनेक कार्य हुए है। विकास कार्यो में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया गया। क्षेत्र में हुए विकास के मामले में सफीदों प्रदेश में नंबर वन हलका बनने की दिशा में अग्रसर है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि जिस दिन विधायक पद की शपथ ली थी उसी दिन से मिशन 2019 की तैयारी जारी है। इसी का परिणाम है कि सफीदों हलके में पहली बार पांच सौ करोड़ से ज्यादा की विकास राशि आ चुकी है।
सड़क निर्माण में सफीदों हलके का पहला स्थान है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से ही सफीदों में सड़कों का जाल बनाना संभव हो सका। आज हलके में लगभग सभी गांव एक दूसरे से लिंक हो चुके ह्रै। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं को ईमानदारी से पूरा किया है।
कार्यक्रम में दलबीर, प्रयास सिंहरोहा, ओमप्रकाश, अंकित, मदन शर्मा, प्रवीण, सुधीर, बिट्टू लोहान, सुरेन्द्र, जयभगवान, मनीष, मोनू, दिनेश, अमित, संदीप, गोविंद, नरेश, कृष्ण, चतरसिंह नंबरदार, सतपाल, रामकुमार, धर्मवीर, कृष्ण, कोहर सिंह, राजबीर शर्मा, अन्नू देशवाल, बिजेन्द्र कुंडू, तेलूराम देशवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।