नरवाना हलके की समस्या को संसद में उठाया जायेगा प्राथमिकता के आधार पर – सुनीता दुग्गल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल चुनाव जीतने के बाद पहली बाद नरवाना धन्यवादी दौरा करने के लिए एसडी महिला कॉलेज पहुंची। इससे पूर्व उन्होंने हरियल रैस्ट हाऊस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नरवाना आने का मकसद कार्यकत्र्ताओं व मतदाताओं का धन्यवाद करने का है, जिन्होनें उनको भारी मतों से जीताकर लोकसभा में भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने व हरियाणा में सभी 10 सीटें भाजपा की झोली में देने का काम किया है, इससे अवश्य ही प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह रहेगी, कि जिस तरह लोगों ने उनमें विश्वास जताकर जीताने का काम किया है, वे क्षेत्र की समस्या संसद में उठाती रहेंगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा नरवाना में युवा नशे के आगोश में चला रहा है, इसलिए युवाओं को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया जायेगा। वहीं बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलवाने के लिए एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खुलवाने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि धरातल पर काम होने पर समय तो लगता है, लेकिन उनकी कोशिश यह रहेगी कि केंद्र्र व प्रदेश के मंत्रियों से मिलकर काम करवाये जाये। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में कही बातों में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए इस उम्र में उनको परमात्मा का नाम लेना चाहिए और फालतू की बयानबाजी को छोड़कर अपने परिवार को जोडऩे का काम करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश में इनैलों की जबरदस्त हार से बौखला गये हैं। उन जैसे वरिष्ठ नेता को उम्र के लिहाज से ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए, बल्कि अपना अनुभव बांटना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला उनके सम्मानीय हैं, इस तरह की बातें उनके मुख से शोभा नहीं देती। जो भी वे बोलतें हैं, वो दूर तक जाती है, इसलिए असभ्य नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार-जीत चलती रहती है, लेकिन मर्यादाओं को ताक पर रखकर बात नहीं कहनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, रणबीर कौर, सुमन बेदी, हरेंद्र डूमरखां, अमित ढाकल, नसीब दनौदा, दिलबाग बरटा, हंसराज समैण, जोरासिंह बडनपुर, अचल मित्तल, बलविंद्र धीमान, मनदीप चहल, कुलदीप कमांडो, प्रवेश माथुर, सुनील दहिया आदि मौजूद थे।