गांव कलौदा का राजकीय कन्या स्कूल हुआ अपग्रेड
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा का राजकीय कन्या स्कूल, उच्च विद्यालय से वरिष्ठ माध्यिक में अपग्रेड होने पर ग्रामीणों व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों सुनील नैन, राजेश कुमार, शिव कुमार शर्मा, महावीर, अमित, प्रदीप, हरिकेश, सतीश, राममेहर आदि ने कहा कि गांव कलौदा में लड़कियों के लिए केवल दसवीं तक का ही स्कूल था, जिस कारण लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए नरवाना या दनौदा में जाना पड़ता था। जिससे अभिभावक अपनी लड़कियों को बाहर भेजने से डरते थे। इससे लड़कियां उच्च शिक्षा के लिए वंचित रह जाती थी। उन्होंने बताया कि स्कूल को अपग्रेड करवाने की मांग महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी के सामने उठाई थी। जिस पर सुमन बेदी ने उनकी मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा और अपग्रेड की मांग पूरी करवाई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सुमन बेदी के प्रयासों से ही लड़कियों का कन्या स्कूल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में तबदील हो पाया, इसके लिए वे सुमन बेदी के आभारी हैं।