हरियाणा

स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख सेनानी को जयन्ती पर किया सलाम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल को 11 जून उनकी जयंती पर याद करते हुए हरियाणा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्या रानी दनौदा ने कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ- साथ एक कवि, साहित्यकार एवं इतिहासकार भी थे। वे ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपनी बहादुरी और साहस के बल पर स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन कुर्बान कर दिया। साथ ही साथ उनकी रचना व विचारों ने देश के असंख्य युवाओं को राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए जागृत किया। उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और देश भक्ति युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देती रहेगी। ऐसे कवि हृदय, बहादुर सेनानी और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले क्रांतिकारी को वह शत शत नमन करती है।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button