लाखों की धनराशि व सामान लौटाकर 1 रूपये में की शादी
श्यामपुरा के ऋषिकेश और असाधपुर खेड़ा निवासी संजू की शादी बन गई मिसाल
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा) – समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने वाले क्षेत्र के गांव श्यामपुरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने अपने पुत्र ऋषिकेश के विवाह उत्सव पर एक मिसाल कायम की है। दहेज रूपी सामाजिक कुप्रथा से समाज त्रस्त है। लेकिन उनके पुत्र ऋषिकेश ने दहेज में मिले लाखों रूपये की धनराशी व सामान लौटाकर महज 1 रूपये में शादी कर समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया है। यूं तो संपूर्ण समाज दहेज प्रथा से पीडि़त है। समाज सेवी लोग समय-समय पर मंचों के माध्यम से दहेज नामक कुप्रथा को समाप्त करने की बात करते आ रहे हैं किंतु प्रथा समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है, परंतु इस कुप्रथा को समाज से दूर करने के लिए उदाहरण पेश किया है महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली कस्बा के गांव श्यामपुरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने अपने पुत्र ऋषिकेश की शादी गांव असाधपुर खेड़ा के भूपेंद्र भारद्वाज की पुत्री संजू से की है और बुधवार को संपन्न इस शादी में लगन में लाखों रूपय की धनराशी व सामान वापिस कर महज 1 रूपया लिया है। ऋषिकेश ने दिल्ली पुलिस में 6 वर्ष में सेवा देने के उपरांत सन् 2015 में एक्साइज इंस्पेक्टर का कार्यभार संभाला था तो डिंपल बीएसी व बीऐड कर चुकी है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से दहेज कुप्रथा का अंत करने पर बल दिया व 7 फेरों के विवाह सूत्र में बंधने के बाद दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने व हरा-भरा बनाने के लिए 50 पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया।
1 रूपये में शादी करना समाज के सामने बहुत बड़ा उदाहरण
बिना दहेज के शादी करने पर बीडीपीओ निशा तंवर सतनाली ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दहेज रहित शादी करना बहुत ही अच्छी बात है। इससे समाज में व युवा पीढ़ी को भी अच्छा संदेश मिलेगा। आज इस दहेज रूपी राक्षस से समाज में आमजन दुखी है। बिना दहेज के शादी करने पर वर-वधू को प्रशासन की तरफ से आशीर्वाद है। इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरपर्सन मोनिका नागर ने बिना दहेज के शादी करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लडक़ी 2 घरों का चिराग होती है। शादी में दहेज लेना और देना दोनों पाप हैं।