हरियाणा

परिवर्तन मेरा अधिकार के जरिये कार्यकत्र्ताओं से की जायेंगी मुलाकातें – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला गांव बदोवाल में वरिष्ठ कार्यकत्र्ता अनिल गोयत के निवास पर कार्यकत्र्ताओं से मिले और उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब समय बदलाव का आ चुका है, लोग परिवर्तन चाहते हैं। इसलिए जननायक जनता पार्टी द्वारा फतेहाबाद में परिवर्तन मेरा अधिकार की पहली बैैैैठक की गई है और 10 दिन में पूरे हरियाणा में लोगों से मुलाकातें करके परिवर्तन लाने के लिए पे्ररित किया जायेगा। तत्पश्चात दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले 100 दिनों में परिवर्तन मेरा अधिकार के जरिये लोगों को समझाया जायेगा, कि असली विकास करने वाली पार्टी कौन सी है। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ताओं को परिवर्तन की लड़ाई लडऩी पड़ेगी और मजदूरों, किसानों को हक दिलाया जायेगा। उन्होंने जेजेपी व आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी का आम आदमी पार्टी से गठबंधन आज भी है और मजबूती के साथ आगे भी रहेगा। लेकिन भविष्य में निर्णय लिया जायेगा, कि कैसेे और किस तरह लड़ा जायेगा। आज दोनों गठबंधन दल एक ही उद्देश्य को लेकर साथ चल रहे हैं कि प्रदेश में परिवर्तन लाया जाये और रोजगार, कर्मचारियों के हितों, महिलाओं की सुरक्षा आदि मुद्दों पर लड़ा जायेगा। उन्होंने पन्ना प्रमुख सम्मेलन के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि कैसे सेल्फी खींचने वाले युवक को धक्का मारा जाता है, इसका जनता बाद में बदला जरूर लेगी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, अनिल गोयत, बिट्टू नैन, मियां सिंह सिहाग, अमर लोहचब, भारतभूषण गुप्ता, बलवान नैन, बलराज दनौदा, प्रदीप बूरा, डॉ. प्रदीप नैन, शीशपाल गुलाडी, जगदीश गुरूसर, नरेंद्र श्योकंद आदि मौजूद थे।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button