विधानसभा चुनावों में हाथ आजमाएंगी लोजपा – जितेंद्र कौशिक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव सिंघाना में पत्रकारों से बातचीत में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव जितेंद्र कौशिक ने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी भी हाथ आजमाएगी। उन्होंने कहा कि यह पार्टी गरीब, मजदूर, पिछड़ों, दलितों व कमेरे वर्ग के हितों की रक्षा करने व उनको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी पार्टी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपें। इस अवसर पर मुख्य रूप से सोमदत्त शर्मा, महावीर शर्मा, देवेंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, राकेश शर्मा, हरीश शर्मा, सुरेश शर्मा, अमित शर्मा, सुनील शास्त्री, संजू शर्मा, राधा शर्मा व संतराम शर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।