गांव दनौदा में स्टेडियम की दीवारें गिरने से खिलाडिय़ों में रोष
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा में पंचायत विभाग द्वारा लगभग 37.28 लाख रूपये की लागत से खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम का निर्माण किया हुआ था, ताकि खिलाड़ी यहां आकर अभ्यास कर सके और नशाखोरी से दूर रख सके। लेकिन पंचायत विभाग के ठेकेदार द्वारा स्टेडियम के निर्माण में केवल लिपापोती करने का काम किया है, जिसके कारण उसका असर देखने को मिल रहा है। खिलाड़ी प्रवीण, अंकित, सुमित, विनोद, देवेंद्र, मनदीप नैन आदि ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा स्टेडियम का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन इसके निर्माण में घटिया व कम सामग्री लगाई गई। जिसका नतीजा यह निकलकर आया कि बारिश आने से पहले स्टेडियम के दोनों ओर की साइड की दीवारें गिर गई। यही नहीं अन्य दोनों साइडों की दीवारों में भी दरारें आई हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टचार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के हॉल में लेवल सही नहीं किया गया, जिससे जगह-जगह थोड़ी सी बारिश में पानी इकट्ठा हो जाता है। दर्शकों के बैठने की जगह पर भी केवल बजरी ही डाली गई हंै, जहां कोई लिपाई नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त बाथरूम की दीवारों में भी दरारें देखी जा सकती हैं। स्टेडियम के मैदान का लेवल भी बराबर नहीं किया गया है, जिससे खिलाडिय़ों को उबड़-खाबड़ मैदान में अभ्यास करना पड़ता है, जिससे चोट आदि लगने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पंचायत विभाग ने इसका समाधान नहीं करवाया तो उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी जायेगी। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
बॉक्स
गांव दनौदा में स्टेडियम की दीवारें गिरने का मामला संज्ञान में नहीं हैं। अगर स्टेडियम की दीवारें गिरी हैं, तो मौके पर जेई को भेजा जायेगा और ठेकेदार द्वारा बरती गई अनियमिताएं पर कारवााई की जायेंगी। खिलाडिय़ों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा।
अमरेंद्र सिंह
एसडीओ, पंचायत विभाग
नरवाना।