ताजा समाचार

हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन इन मुद्दों पर हो सकती है बहस

There can be debate on these issues on the second day of Haryana Assembly session

सत्य खबर चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र की सोमवार यानी आज दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। प्रदेश में जहरीली शराब पीने से दो दर्जन मौतों के मामले और कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच भिड़ंत व हंगामे के आसार हैं। सदन में विपक्षी दल के विधायक महिला खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ के सवाल भी सरकार से पूछेंगे।

also read: इन राशिवालों को आज मिलेगा सच्चा प्यार, जानें अपनी राशि का हाल

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और विधायक गीता भुक्कल एक बार फिर से डिप्टी सीएम द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर हमले की तैयारी में जुट गई हैं। सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही को लेकर सत्ता पक्ष पर हमले के लिए विपक्ष तैयारी में है।

बेरोजगार युवा सौंपेंगे विधायकों को पत्र
सदन के भीतर हंगामे के बीच सदन के बाहर बेरोजगार युवा सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को लेटर देंगे। युवाओं का यह लेटर नौकरी को लेकर होगा। दरअसल, सरकार की ओर से निकाली गई अधिकांश भर्तियां किसी कारण से हाईकोर्ट में पहुंच गई हैं। इससे युवा परेशान हैं। वहीं, संसद घटनाक्रम के बाद हरियाणा विधानसभा में भी कड़ी सुरक्षा का पहरा लगा दिया है।

कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था और तीन से चार चक्र सुरक्षा के कारण पहले दिन दर्शक दीर्घा शुरुआत में तो पूरी तरह से खाली नजर आई। बाद में मात्र चार-पांच लोगों ने सदन की पहले दिन की कार्यवाही देखी थी।
कांग्रेस MLA और डिप्टी सीएम की तू तू-मैं मैं
हरियाणा में विधानसभा के तीन दिवसीय विंटर सेशन के पहले दिन की शुरुआत काफी हंगामेदार रही थी। प्रश्नकाल और शून्य काल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपने-अपने सवाल उठाए। इस दौरान जींद में प्रिंसिपल के स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के बीच तीखी बहस हुई। डिप्टी सीएम ने जींद के सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले पर बड़ा खुलासा किया।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

कहा कि 2005 और 2011 में भी टीचर के खिलाफ शिकायत हुई थी। 2005 और 2011 में किसने बचाया टीचर को, उन्होंने कहा कि 2011 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के घर पर इस मामले का समझौता कराया गया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आरोपों का कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने खंडन किया, उन्होंने कहा कि वह बिना प्रूफ के ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं।

Back to top button