पूर्व सीएम के कार्यक्रम को लेकर 24 को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
आगामी 24 दिसम्बर को कांग्रेस के गुरुग्राम प्रभारी करण सिंह दलाल कांग्रेस कार्यालय कमान सराय में जिले के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आगामी 6 जनवरी को गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान जी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने दी।
Also Read – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, समर्थकों पर FIR, लगे ये आरोप
पंकज डावर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौ.उदय भान जी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए सभी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के तहत आगामी 6 जनवरी को गुरुग्राम में कार्यकर्ता सम्मेलन होना निश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने व कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुग्राम के प्रभारी पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल जी ने तय किया है कि आगामी 24 दिसम्बर को सभी कार्यकर्ताओं के साथ गुरुग्राम कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेंगे और सभी कार्यकर्ताओं को 6 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपेंगे।