गुरुग्राम के सेक्टर 23 HSVP की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम को। CM के चहेते ने रोका
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
स्थानीय सेक्टर 23 में भारी पुलिस बल के साथ एचएसपीवी विभाग की जमीन पर दबंगों द्वारा बनाए गए दो मंजिले मकान को ध्वस्त किया गया। जिस पर क्षेत्र के एक रसूखदार दबंग ने कब्जा कर रखा था। जिससे दबंग काफी सालों से पक्के मकान बनाकर अवैध वसूली कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 23,23a,HSVP- की जमीन एचएसवीपी के प्रशासक बलप्रीत सिंह सेक्टर 14 के आदेश अनुसार बुधवार दोपहर को विभाग ने पुलिस बल के साथ जमीन खाली कराई और जहां पर दो मंजिला मकान बना रखे थे। वहीं आगे की कार्रवाई की गई जिसमें चार दिवारी और 2,टीन सेट कमरा बनाए हुई थे। उन सब को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिए गया । वहां रहने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि फिर अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। जो कब्जा मुक्त कराई उस जमीन की शहरी संपदा अधिकारी वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाई थी। इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता सत्यनारायण व उनकी टीम उपस्थित थे।
Also Read – इजराइल में नौकरी के दीपेंद्र हुड्डा के सवाल पर सीएम खट्टर का जवाब
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज की कार्रवाई क्षेत्र में और भी कई जगहों पर होनी थी लेकिन सीएम के एक चहेते दबंग की दखलंदाजी के बाद विभाग का तोड़फोड़ दस्ता कार्रवाई बीच में ही बंद कर वापस चला गया।
बता दे की एचएसवीपी विभाग ने आज तोड़फोड़ हुई थी। वहां पर पहले भी कई दफा तोड़फोड़ की जा चुकी है लेकिन मिली भगत और दबंगी के कारण बार-बार सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा लोगों द्वारा किए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण विजय सिंह ने बताया कि गांव मुरैना के करीब एक दर्जन लोगों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर मकान बना रखा है वहीं पार्षद के भाई ने भी करीब 500 गज की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसकी शिकायत भी उन्होंने कई दफा उपयुक्त व एचएसवीपी विभाग को भेजी हुई है मगर आज तक कोई कार्रवाई उन पर नहीं हुई है।